Message from life long president
आजीवन अध्यक्ष
महाविद्यालय का इतिहास
गुलाब सिंह हिंदू महाविद्यालय की स्थापना स्वनामधन्य पूजनीय स्वo रानी कृष्णा कुमारी जी ने अपनी संपूर्ण चल अचल संपत्ति देकर अपने पति स्वर्गीय राजा गुलाब सिंह जी की युवावस्था में आकस्मिक निधन के बाद उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने हेतु सन 1962 ई को अपने चांदपुर स्थित भवन में की थी। विकास और विस्तार को ध्यान में रखकर 6 दिसंबर 1965 को इसे वर्तमान स्थल पर स्थानांतरित किया गया। रानी साहिबा अपनी आखिरी सांस तक महाविद्यालय के विकास में एक तपस्विनी की तरह समर्पित रही। स्वर्गीय रानी कृष्णा कुमारी जी महाविद्यालय की संस्थापिका एवं महाविद्यालय की प्रबंध समिति की आजीवन अध्यक्षा भी रही। 20 सितंबर सन 1979 को रानी जी ने महाविद्यालय के अतिथि भवन में अपना शरीर त्यागा। उन्होंने अपनी रजिस्ट्री डीड के पर नंबर 2 के अनुरूप अपने निकटतम संबंधी परम स्नेही चौधरी पृथ्वीराज सिंह को तथा उनके बाद उनके सुयोग्य पुत्र कुंवर महिपाल सिंह को महाविद्यालय प्रबंधन की बागडोर सौंपी थी। कास को समर्पित है।स